Notice Board
14-05-2022

आज दिनांक 14 /05/2022 को ताराचंद वैदिक पुत्री महाविद्यालय मुजफ्फरनगर के गृह विज्ञान विभाग के तत्वाधान में शनिवार क्लब का आयोजन किया गया जिसे स्वीट शनिवार (स्वीट सैटरडे )नाम दिया गया इस शनिवार क्लब में महाविद्यालय के समस्त विभागों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया |
इस शनिवार क्लब में छात्राओं ने भिन्न-भिन्न प्रकार की मनमोहक मेहंदी लगाना सीखा |
गृह विज्ञान की सभी प्रवक्ताओं ने छात्राओं को मेहंदी लगाने की टिप्स दिए |
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता चौधरी जी ने गृह विज्ञान विभाग के इस प्रेरक कार्यक्रम के लिए सभी प्रवक्ताओं एवं छात्राओं की प्रशंसा एवं मार्गदर्शन किया |
स्वीट शनिवार के प्रारंभ दिवस पर विभाग की समस्त प्रवक्ताओं डॉ ऋतु गर्ग श्रीमती यशु शर्मा , नीलू राठी ने सभी छात्राओं को प्रतिभाग करने के लिए रुचि दिखाई | मुस्कान मलिक ,पल्लवी चौधरी स्रष्टि सैनी , शाहीन मलिक अफिफा मलिक, सोफिया ज्योति राठी आदि को प्रशिक्षित किया और आगे भविष्य में भी ऐसी कार्यक्रम करने के लिए प्रशिक्षित किया |
26-04-2022

08-04-2022

Start Your Journey to better Future